मथुरा। संस्कार जागृति मिशन द्वारा ऊंचागांव में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भजन व रंगारंग कार्यक्रम किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उपजा प्रदेश उपाध्यक्ष व ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट रहे। इस अवसर पर श्री उपमन्यु ने कहा कि होली का त्योहार आपसी सौहार्द व प्रेम का प्रतीक है। इसमें आपसी मतभेद भुलाकर परस्पर मिलजुलकर रहने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने इस दौरान मिशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा भी की। मिशन की अध्यक्ष डॉ.अर्चना प्रिय आर्य व संरक्षक सत्यप्रिय आर्य ने मुख्य अतिथि को गुलाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। समारोह में मिशन अध्यक्ष डॉ अर्चना प्रिय आर्य व उपाध्यक्ष वंदना प्रिय आर्य द्वारा भजन सुनाए गए। अंत में आभार सत्यप्रिय आर्य द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विवेक प्रिय आर्य, कपिल प्रताप सिंह, रामप्रकाश आर्य, लखम सिंह, सरोज रानी, सत्यवती देवी, उत्कर्ष प्रताप, आराध्या, तमोहर, प्रवीण, सोनू व्यास आदि मौजूद रहे।
संस्कार जागृति मिशन ने किया होली मिलन समारोह
0
Share.