मथुरा : आज के इस युग मे तकनीक से जहाँ आपके कार्य सुगम हुए है तो वहीं कुछ लोगों के लिए ठगी का मार्ग भी प्रशस्त किया है । ऐसा ही एक मामला कृष्णानगर की एक शिक्षिका के साथ हुआ । शिक्षिका ने बताया कि उसके निवास पर एक सेल्समैन पर्चा लेकर आया था जिसमे ग्राहकों के स्क्रैच कूपन के साथ कई ऑफर के प्रलोभन दिए गए थे । जिसमें नकद भुगतान करने पर कुछ मुफ़्त आइटम भी थे । शिक्षिका को जब शक़ हुआ तो उसने दिए मोबाइल नंबर पर बात करने की कोशिश की तो नम्बर बंद मिले । अधिक जानकारी पूछने पर सेल्समैन द्वारा पर्चा भी जबरन वापस ले लिया गया और मौके से फरार हो गया । हमारे संवाददाता द्वारा भी पर्चे में दिए नम्बर से संपर्क करने की कोशिश की गई तो दोनों नम्बर से संपर्क नही हो पाया ।
सावधान, कहीं आप ठगी के शिकार तो नहीं हो रहे …
0
Share.