आगरा : दिमाग को दहला देने वाली ख़बर आगरा से है जहाँ जसराना फिरोजाबाद निवासी संजीव यादव की पत्नी प्रीती ने भगवान टॉकीज स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसव पीड़ा के बाद एक नवजात शिशु को जन्म दिया । शिशु की हालात बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे पी जी आई सैफई रेफर कर दिया । परिवार शिशु को लेकर एम्बुलेंस से सैफ़ई के लिए निकला ही था कि एत्मादपुर के नजदीक एम्बुलेंस में लगी ऑक्सीजन खत्म हो गई । ऑक्सीजन खत्म होते ही शिशु को साँस लेने में तकलीफ होने लगी जिसकी वज़ह से ड्राइवर ने एम्बुलेंस वापस आगरा की तरफ ही मोड़ ली । शिशु की हालत ज्यादा खराब होते देखते हुए एम्बुलेंस चालक रामबाग चौराहे पर एम्बुलेंस से ऑक्सीजन लेने जाने की बोलकर गाड़ी छोड़कर चला गया और फिर वापिस नही आया । इसी बीच ऑक्सीजन के अभाव से नवजात शिशु ने दम तोड़ दिया ।
एम्बुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने से नवजात की दुःखद मृत्यु ।
0
Share.