वृंदावन : अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में आचार्य अतुल कृष्ण की अध्यक्षता में एक बैठक श्री राधा सनेह मंदिर में आयोजित की गई । इस बैठक में श्री परशुराम शोभायात्रा के 21 मई को आयोजित करने की घोषणा करते हुए आयोजकों ने बताया कि इस शोभायात्रा में मथुरा ही नही वरन आस पास के जनपदों से भी करीब 4 दर्जन झांकियां लगाई जायेंगीं और महासभा का राष्ट्रीय नेतृत्व भी शोभायात्रा में अपनी सहभागिता करेगा ।
21 मई को वृन्दावन में निकलेगी श्री परशुराम यात्रा ।
0
Share.