बिजली, पानी की किल्लत से फूटा स्थानीय नागरिकों का गुस्सा

0

मथुरा वृन्दावन नगर निगम के वार्ड संख्या 21 के वाशिंदों का धैर्य आखिर जवाब दे गया और वे बिजली पानी की समस्या को लेकर सड़कों पर उतर गए । स्थानीय महिलाओं ने सड़क पर मटके फोड़े एवं नगर निगम और ऊर्जा मंत्री के ख़िलाफ़ नारे लगाए । थोड़ी ही देर में स्थानीय नागरिकों की भीड़ जमा हो गई और गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम कर दी । मौके पर पहुँचे कोतवाली प्रभारी ने उनको समझाने की पूरी कोशिश की । आखिरकार अधिकारियों द्वारा समस्याओं के समाधान किये जाने का आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने जाम को खोल दिया । स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पिछले कई दिनों से यहाँ न तो विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से हो रही है और न ही नलों में पानी ही आता है ।

Share.

About Author

Comments are closed.