जी आर पी इंस्पेक्टर लूट में शामिल , गिरफ्तार।

0

खबर पड़ोसी जनपद आगरा से है जहाँ जी आर पी में तैनात इंस्पेक्टर ललित त्यागी को पुलिस ने सहारनपुर में गेहूँ व्यापारी से हुई लूट के मामले में गिरफ़्तार किया है । इंस्पेक्टर पर आरोप है कि उन्होंने गिरोह बनाकर वारदात को अंजाम दिया । उनके गिरोह में कुछ साथी सिपाही भी नामज़द किये गए हैं । आपको बता दें कि सहारनपुर के थाना नांगल में मोहम्मद अख्तर ने उसके साथ हुई लूट का मामला दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस की जाँच में एक बिना नम्बर की संदिग्ध गाड़ी को टोल नाके को पार करते देखा गया जिसने वर्दी धारी भी थे । पुलिस भी उस गाड़ी का पीछा करती हुई आगरा तक आ गयी । जहाँ उसने राजा की मंडी स्टेशन के नजदीक से अभियुक्तों की गिरफ्तारी की । गिरफ्तार अभियुक्तों से लूट की कुछ नकदी भी बरामद हो गयी है । एस पी ने गिरफ्तार इंस्पेक्टर और उसके फरार साथियों को निलंबित कर दिया है । आरोपी इंस्पेक्टर ललित त्यागी मथुरा के थाना सुरीर और थाना हाईवे में भी पोस्टेड रह चुका है । पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है ।

Share.

About Author

Comments are closed.