मथुरा : पुलिस को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किये जाने के मामले में शिकायत मिल रही थी । मुखबिर की सूचना पर नगर के एक इंटर कॉलेज के नजदीक एक कार से पुलिस ने कुछ संदिग्ध युवकों को पकड़ा जिनमे एक युवक जिसने अपना नाम अमित कुमार बताया साथ ही ये भी बताया कि वो भाजपा विधायक का भतीजा है । पकड़े गए युवकों से नकदी के अलावा मोहर आदि बरामद की गई हैं । आरोपी युवक अमित ने अपने उपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि वो तो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराता है उसके द्वारा कोई ठगी नही हुई है । जिस युवक ने नौकरी के नाम पर ठगी की है वो हिमांशु है । पुलिस के अनुसार ठगी के इनके संपर्क आगरा से दिल्ली तक थे । वे नौजवान युवकों को दिल्ली ले जाकर युवकों को अपने संपर्कों के माध्यम से प्रभाव में लेते थे । इस कार्य मे रेलवे का एक कुली सिकंदर भी शामिल था ।
विधायक का भतीजा ठगी के आरोप में गिरफ़्तार, विधायक बोलीं उसे फँसाया गया है ।
0
Share.