राजनीति में परिवारवाद और वी आई पी संस्कृति के धुर विरोधी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में जहाँ देश भर से हज़ारों की संख्या में आम ओ खास शिरकत कर रहे थे तो वहीं उनकी माँ हीरा बेन टी वी पर अपने बेटे को शपथ लेते हुए देख रही थी । जब नरेंद्र मोदी ने शपथ लेना शुरू किया तो खुशी में माँ ने ताली बजाते हुए अपने बेटे की सफलता पर उसे आशीर्वाद दिया ।
नरेंद्र मोदी की माँ में टी वी पर देखा बेटे का शपथ ग्रहण समारोह
0
Share.