मथुरा : यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार आये दिन दुर्घटना का सबब बनती रही है । ऐसा ही एक मामला विगत दिवस सामने आया जब नोएडा की तरफ से आ रही एक कार के चालक को झपकी लग गयी । कार की गति अधिक होने से कार सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए एक वैन से जा टकराई । हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों के रौंगटे खड़े हो गए । मौके पर चारो और चीख पुकार मच गई । सड़क किनारे खड़े ये लोग मोटर साईकल से प्रतापगढ़ जा रहे थे ।
तेज रफ़्तार ने निगल ली पांच ज़िंदगियाँ
0
Share.