मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पत्रकार आशीष कनोजिया द्वारा किये एक ट्वीट के मामले में सक्रिय हुई उत्तर प्रदेश पुलिस ने आशीष को गिरफ़्तार कर लिया था । आज सुप्रीम कोर्ट में आशीष की पत्नी की याचिका की सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ी फटकार लगाई । सक्षम न्यायालय ने पत्रकार आशीष कनोजिया को फौरन जमानत पर रिहा करने का आदेश देते हुए कहा कि कोर्ट भी आशीष के ट्वीट से सहमत नहीं है किंतु क्या ये ट्वीट आशीष की गिरफ्तारी हेतु पर्याप्त है और क्या ये व्यक्ति की अभिव्यक्ति की आज़ादी के हनन का मामला नही है ? इस पर उत्तर प्रदेश सरकार के अधिवक्ता ने कहा कि ये मामला सूबे के मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करने का मामला है जिसमे आरोपी द्वारा जान बूझकर ऐसा ट्वीट किया गया जिससे मुख्यमंत्री की छवि धूमिल हो ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर ट्वीट के मामले में गिरफ़्तार पत्रकार प्रशांत कनोजिया को मिलीजमानत
0
Share.