विद्युत विभाग के स्मार्ट मीटर बने उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब, बिल के लिए लगाने पड़ रहे विभाग के चक्कर ।

0

मथुरा : दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा एल एंड टी कंपनी से कराए जा रहे विद्युत मीटर को स्मार्ट मीटर में बदलने की प्रक्रिया नगर में चलाई जा रही है । इस प्रक्रिया के तहत नगर के कई इलाक़ों में मीटर बदल भी गए हैं । लेकिन स्मार्ट मीटर वाले बने ये उपभोक्ता आज बिल न बनाये जाने की शिकायत लिए विभाग के चक्कर लगाने को मजबूर हैं । सैकड़ों की संख्या में ऐसे उपभोक्ता प्रतिदिन विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिल बनवाने हेतु चक्कर लगाने को मजबूर हैं । कई मामलों में तो ठेकेदार की मनमानी की वजह से उपभोक्ताओं के बिल नहीं बन पाए हैं । ऐसे ही एक मामले मे ग्राहकों को नगरीय क्षेत्र के एक एस डी ओ द्वारा 25 तारीख तक का समय दिया गया है ।

Share.

About Author

Comments are closed.