मथुरा : जिले भर से ट्रैक्टरों में भरकर आये किसानों ने सुबह से ही राजीव भवन पर इकट्ठा होना शुरू कर दिया था । किसानों का कहना था कि वे अपनी माँगों के सिलसिले में अधिकारियों को कई ज्ञापन दे चुके हैं किंतु आश्वासन के सिवाय उन्हें कुछ नहीं मिला । थोड़ी देर बाद किसानों ने राजीव भवन के गेट पर नारेबाजी शुरू कर दी । नारेबाजी को सुनकर तमाम भीड़ इकट्ठा हो गई । पुलिस बल के साथ नगर मजिस्ट्रेट किसानों को समझाने पहुँचे । इस पर गुस्साये किसानों ने अधिकारियों को भी घेर लिया । उनकी माँगों को न माने जाने को लेकर गुस्साये किसानों ने राजीव भवन के द्वार से ताला लगा दिया जिससे राजीव भवन स्थित दर्जनों कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी बंधक बन गए । नगर मजिस्ट्रेट द्वारा किसानों की वार्ता जिलाधिकारी श्री सर्वज्ञराम मिश्रा से कराने और संबंधित अधिकारियों से एक सप्ताह के अंदर मीटिंग करने के आश्वासन के बाद ही किसानों का गुस्सा शांत हुआ ।
नाराज़ किसानों ने जड़ा राजीव भवन पर ताला,
0
Share.