मथुरा : यातायात पुलिस और पेट्रोल पंप एसोसिएशन द्वारा नगर के पेट्रोल पंपों पर 1 जुलाई से नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान की शुरुआत की जा रही है । 1 जुलाई से अगर आप नगर के किसी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने की सोच रहे हैं और आपके सर पर हेलमेट नहीं तो आपको पेट्रोल नहीं मिलेगा । यातायात पुलिस के इस कदम की सभी नागरिकों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है । विचारणीय प्रश्न ये है कि प्रशासन को आखिर ऐसे कदम उठाने की आवश्यकता ही क्यों पड़ी ? हेलमेट केवल पुलिस चालान से नहीं बचाता बल्कि आपके कीमती जीवन को बचाने में भी सहायक होता है । इसीलिए हेलमेट पहनिये, इसको आदत में शुमार कीजिये, क्योंकि ये जीवन है बहुमूल्य , इसकी कीमत पहचानिए ।
नो हेलमेट नो पेट्रोल कल से मथुरा में हो जाएगा लागू ।
0
Share.