यमुना में छोड़ा गया 8 लाख क्यूसेक पानी,

0

मथुरा : यमुना में दिल्ली के ताजेवाला बाँध से करीब आठ लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिसके यहाँ 22 से 23 अगस्त तक पहुंच जायेगा । संभावित बाढ़ के हालात को देखते हुए यमुना किनारे के इलाकों में मुनादी करा दी गई है । इलाके पर नजर रखने हेतु बाढ़ चौकियों को सतर्क कर दिया गया है । प्रशासनिक अधिकारी भी हालात पर पूरी तरह नजर रखे हुए हैं । दरअसल पहाड़ों पर हुई लगातार बारिश ने यमुना को उफ़ान पर ला दिया है ।

Share.

About Author

Comments are closed.