मथुरा : थाना सदर बाजार स्थित आढ़त मोहल्ला निवासी सर्राफ अक्षय गर्ग पर चौथ वसूली और जानलेवा हमला करने का आरोपी संदीप यादव पुत्र अंगद सिंह यादव निवासी अहीर पाड़ा सदर बाजार पर एसएसपी ने 25000 का ईनाम घोषित किया है । बता दें कि विगत शनिवार को चौथ न मिलने पर सर्राफ अक्षय गर्ग के ऊपर आरोपी संदीप यादव द्वारा जान से मारने की नीयत से हमला किया था जिसमे सर्राफ द्वारा मुकदमा संख्या 329/19 धारा 307/384/506 के अंतर्गत पंजीकृत कराया गया था । पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही हैं किंतु आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है । घटना के विरोध में व्यापारिक संगठनों द्वारा तीखे स्वर में विरोध दर्ज कराया था ।
सर्राफ पर हमला करने वाले आरोपी संदीप पर ईनाम घोषित ।
0
Share.