पुलिस द्वारा सुनवाई न होने से आहत पीड़ित ने पत्नी संग किया आत्मदाह का प्रयास

0

सुरीर, मथुरा : मामला थाना सुरीर का है जहाँ पीड़ित जोगेंद्र को गांव के ही एक दबंग द्वारा आये दिन मार पीट किये जाने से परेशान होकर थाने से लेकर एसएसपी तक को पत्र लिखे लेकिन मामले की सुनवाई न होने से आहत होकर जोगेंद्र अपनी पत्नी के साथ थाने पहुंचा । उसने अपने और अपनी पत्नी के शरीर पर केरोसिन डाला हुआ था । बताया जाता है कि उसने थाने के मुंशी से पहले मामले में हुई कार्यवाही का पूछा । जवाब संतोषजनक न मिलने पर उसने थाना परिसर में ही पहले खुद को आग लगाई फिर अपनी पत्नी को । दोनों के आग लगाते ही थाना परिसर में हड़कंप मच गया । आनन फानन में पुलिस कर्मियों द्वारा आग बुझाकर दंपत्ति को अस्पताल में भर्ती कराया । वाकये के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दबंग सतपाल को गिरफ्तार कर लिया है । पूरे मामले की रिपोर्ट डी जी पी द्वारा तलब की गई है तो वही आई जी सतीश गणेश ने पीड़ितों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है ।

Share.

About Author

Comments are closed.