सुरीर, मथुरा : दबंगो से परेशान और पुलिस द्वारा सुनवाई न होने से तंग आकर पुलिस थाने में खुद का आत्मदाह का प्रयास करने वाला जोगेंद्र ज़िन्दगी की जंग हार गया । रविवार को दिल्ली के अस्पताल से जब मृतक का शव मथुरा लाया गया तो समूचे क्षेत्र के निवासियों में गुस्सा छा गया । परिजनों ने मृतक के शव के अंतिम संस्कार से भी इंकार कर दिया । प्रशासनिक अमला फौरन गाँव की ओर दौड़ पड़ा । प्रशासनिक अधिकारियों ने गाँव वालों को समझाया कि वे मृतक के परिवार को सरकारी मदद मुहैया कराने का पूरा प्रयास करेंगे तब कही जाकर ग्राम वासी मृतक के अंतिम संस्कार को राजी हुए । बता दें कि दबंगों द्वारा आये दिन की जाने वाली मारपीट एयर पुलिस द्वारा सुनवाई न होने से आहत होकर जोगेंद्र और उसकी पत्नी ने थाना परिसर में ही खुद को आग के हवाले कर दिया था । मृतक की पत्नी अभी भी कोमा में है और उसका ईलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा है ।
और ज़िंदगी की जंग हार गया जोगेंद्र
0
Share.