सदर में सड़क पर खुला मिला सीवर का चैम्बर, निकलती रही राम बारात ।

0

मथुरा : नगर निगम की लापरवाही का नजारा सदर बाज़ार में निकली राम बारात के दौरान सामने आया । राम बारात सदर बाजार के विभिन्न स्थानों से होकर निकाली जानी थी । सदर चौराहे से महादेव घाट को जाने वाले रास्ते पर सीवर का ढ़क्कन खुला हुआ था जहाँ न तो कोई निशान लगाया था और न ही खुले हुए चैम्बर के आस पास कोई अवरोध रखा गया था जिससे राम बारात देखने आये श्रद्धालुओं में से कोई उसमे गिरकर चोटिल न हो । काबिल ए गौर ये भी है कि खुले हुए सीवर से मात्र पचास कदम दूर वार्ड के पार्षद रवि यादव का निवास भी है । निगम की इस लापरवाही से स्थानीय नागरिकों में बहुत रोष व्याप्त है ।

Share.

About Author

Comments are closed.