जिला संयुक्त चिकित्सालय में मांट निवासी युवक साबिर को बुखार की शिकायत पर लाया गया था जहाँ युवक की मौत हो गयी । युवक के परिजनों ने इलाज़ में लापरवाही का आरोप अस्पताल के चिकित्सकों पर लगाते हुए हंगामा काटा । परिजनों के कहना है कि चार घंटे तक उनके मरीज को किसी ने देखा तक नहीं जिसकी वजह से उसकी हालात और बिगड़ गयी । मृतक साबिर के पिता जलालुद्दीन ने बताया कि युवक को काफी समय से बुखार था जोकि टायफॉइड बन गया । मंगलवार को हालत बिगड़ने पर युवक को नौहझील स्थित सामुदायिक चिकित्सा केंद्र ले गए जहाँ से उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय में रेफर किया गया ।
इलाज़ में अनदेखी से मरीज की मौत,
0
Share.