मथुरा : विगत 16 जनवरी की रात्रि में विद्युत विभाग के जे ई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । मथुरा पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्त किश्नो जाट निवासी पानीगांव को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है । घटना लूट के उद्देश्य से की गई थी और लूट का विरोध करने पर अभियुक्त ने जे ई को गोली मार दी ।
जे ई हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
0
Share.