आयकर स्लैब में बड़ा बदलाव, जानिए कितना होगा आपका आयकर ।

0

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज शनिवार आम बजट को पेश किया। केंद्र सरकार ने टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया है और कुछ नई स्लैब पेश की हैं। लेकिन इसी के साथ कुछ शर्तें भी लगा दी गई है । जिसके हिसाब से लोगों को इस बदलाव का फायदा मिल पाएगा ।
टैक्स स्लैब में क्या बदलाव हुआ है?
5% – 2.5 – 5 लाख कमाई पर.
10% – 5-7.5 लाख कमाई पर.
15% – 7.5 – 10 लाख कमाई पर.
20% – 10 – 12.5 लाख कमाई पर.
25% – 12.5 – 15 लाख कमाई पर.
30% – 15 लाख और अधिक से ऊपर की कमाई पर.

छूट प्राप्त करने के लिए अनिवार्य शर्तें :
वित्त मंत्री ने ऐलान किया है जो नई स्लैब लागू होगी वह वैकल्पिक होगी । अगर किसी आयकर दााता को ये लाभ लेंनाा है तो उसे अन्य छूट का त्याग करना होगा, जो अभी तक मिलती आई हैं ।यानी अगर आप पहले बीमा, निवेश, घर का किराया, बच्चों की स्कूल फीस जैसी कुल 70 मुद्दे हैं जिनपर मिलने वाली छूट को त्यागना होगा । पहले टैक्स भरते हुए इन सभी चीज़ों की जानकारी देने पर टैक्स में छूट मिलती थी ।

Share.

About Author

Comments are closed.