मथुरा : विश्व भर में कोरोना का कहर जारी है । चीन के बाद, इटली , स्पेन और अमेरिका में भी इसके संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है । भारत मे भी संक्रमित मरीजों के संख्या तीन सौ हो चुकी है । कोरोना संक्रमण के तीसरे चरण को बहुत घातक बताया गया है जिसके बचाव में सभी पाठकों से निवेदन है कि वे अगर आवश्यक न हो तो घर से बाहर न निकलें ।
इन्ही सब के बीच मथुरा के बैंकों ने भी अपने ग्राहकों और कर्मचारियों के बचाव के लिये कमर कस ली है । भारतीय स्टेट बैंक की कई शाखाओं पर एक बार मे एक ही ग्राहक के आने तो पंजाब नेशनल बैंक में रस्सी बाँध कर एक नियत दूरी को बनाया रखा जा रहा है । बैंकों में भी केवल उन्हीं ग्राहकों के कार्यों को प्राथमिकता से निबटाया जा रहा है जो अत्यावश्यक हों । ग्राहकों से भी अपील है कि अत्यावश्यक कार्य न हो तो बैंक जाने से बचना चाहिए ।