मथुरा : जनता कर्फ्यू के बीच आज शाम पांच बजते ही चहुँ ओर ताली, थाली और शंख की करतल ध्वनि गूँज उठी । क्या गांव, क्या शहर, क्या आम, क्या खास, सभी समवेत स्वर में कोरोना से लड़ने हेतु प्रतिबद्धता दिखा रहे थे । अब नगर वासियों के ऐसे जज्बे के आखिर कैसे नही हारेगा कोरोना ।
और पांच बजते ही नभ थल से बज उठी ताली, थाली और शंख
0
Share.