मथुरा : जनता कर्फ्यू के मध्य पूरा मथुरा शहर सन्नाटे में तब्दील हो गया । बाज़ारों में जहां सन्नाटा पसरा था तो वहीं नये बस स्टैंड पर भी बस और सवारियाँ नहीं मिली । सड़कें सुनसान थी । यदाकदा ज़रूरी काम से निकले लोग ही सड़कों पर दिखाई दे रहे थे अथवा पुलिस , चिकित्सा और मीडिया कर्मी अपने काम पर मुस्तैद नजर आये ।
जनता कर्फ्यू के मध्य सन्नाटे में तब्दील हुआ मथुरा,
0
Share.