मथुरा : जनता कर्फ्यू के बीच देश के कई हिस्सों से वापस नेपाल जाने हेतु इकट्ठा हुए नेपाली युवकों का पुराने बस स्टैंड पर हुजूम इकट्ठा हो गया । आगे जाने के बस न होने पर ये लोग बस स्टैंड पर ही इकट्ठा होने लगे । देखते ही देखते ये संख्या सैकड़ों में हो गयी जिससे अधिकारियों के चेहरे पर परेशानी झलकने लगी । कुछ नेपाली युवाओं के मुताबिक कुछ लोगों ने उन्हें वहाँ से हटने के लिए भी कहा लेकिन वे जायें तो जायें कहाँ । न तो बस स्टैंड पर बस ही उपलब्ध हैं न ही खान पान की कोई दुकान खुली है । आनन फानन में पुलिस और चिकित्सा विभाग की एक टीम मौके पर भेजी गई है जोकि कोरोना के संदिग्ध मरीज को थर्मल स्कैनर से स्कैन कर रही है ।
पुराने बस स्टैंड पर सैकड़ों की संख्या में फँसे नेपाली यात्री ।
0
Share.