रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनें की बंद

0

रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है । रेलवे ने बताया है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन (प्रीमियम ट्रेन भी शामिल) का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा । हालाँकि रेल यात्रियों को राहत देते हुए रेलवे ने टिकट कैंसिल करवाने पर कोई चार्ज नहीं लेने का फैसला लिया है। रेलवे के अनुसार यात्रियों को टिकट का पूरा पैसा वापस किया जाएगा । रेलवे ने कहा है कि यात्रियों को आसानी से पैसा वापस मिल सके इसके लिए पूरा इंतजाम किया जाएगा। बता दें कि कुछ रेल यात्रियों में कोरोना वायरस पाए जाने के बाद से ट्रेन में सफर करना जोखिम भरा हो गया है. इसको लेकर रेलवे प्रशासन भी अलर्ट हो गया है और लोगों से ट्रेन में यात्रा करने से बचने की सलाह दी है ।

Share.

About Author

Comments are closed.