मथुरा : मथुरा के वार्ड संख्या 60 के पार्षद और निगम के कैबिनेट सदस्य रवि यादव ने अपने वार्ड में कोरोना से लड़ने के लिये कमर कस ली है । रवि यादव के अनुसार रामलीला कमेटी सदर बाजार के द्वारा हर जरूरतमंद के घर मे भोजन की व्यवस्था की गई है । किसी भी जरूरतमंद को अगर भोजन की आवश्यकता हो तो हेल्पलाइन नम्बर 9897788888 पर सम्पर्क कर सकते हैं । वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों छोटा बाजार, बड़ा बाजार, छोटा बड़ा कसाई पाड़ा, जहरखाना, कुम्हारान मोहल्ला, धोबी पाड़ा, सब्ज़ी मंडी , आढत बाजार, मालियान मोहल्ला में फॉगिंग की जा चुकी है । रवि यादव ने आश्वस्त किया कि अन्य क्षेत्रों में भी फॉगिंग कार्य शीघ्र कराया जाएगा । इसके अलावा सरकार की योजना जिसमे सभी योग्य लाभार्थियों को लाभान्वित करने की योजना के फॉर्म भी क्षेत्र में बाँटे जा रहे हैं ।
कोरोना से लड़ने को वार्ड 60 के पार्षद हुए सक्रिय
0
Share.