पत्रकारों को कोरोना से बचाव में विधायकों ने अपनी निधि से लेटर जारी कर किया सहयोग, ब्रज प्रेस क्लब ने आभार जताया

0

मथुरा : जिले के विधायक एवं मंत्री और विधान परिषद सदस्य ने पत्रकारों को कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए अपनी अपनी निधि से धनराशि आवंटित करने के जिला प्रशासन को लेटर लिखे हैं । जिसके लिए ब्रज प्रेस क्लब ने सभी जनप्रतिनिधियों का आभार जताया है ।
ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव और उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट द्वारा पत्रकार कोटे से उत्तर प्रदेश विधान परिषद में सदस्य श्री संजय लाठर एवं भाजपा विधायक कारिंदा सिंह एवं छाता क्षेत्र से भाजपा विधायक एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, मांट क्षेत्र से विधायक श्री श्याम सुंदर शर्मा गोकुल से विधायक श्री पूरन प्रकाश एवं मथुरा से विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा के भाई सूर्यकांत शर्मा एवं जिले की सांसद महोदया एवं प्रख्यात अभिनेत्री श्रीमती हेमा मालिनी के प्रतिनिधि श्री जनार्दन शर्मा से दूरभाष पर बताया कि प्रदेश में पत्रकारों को कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए सपा नेता राम गोविंद चौधरी एवं अपना दल के नेता श्री पटेल और अन्य कई विधायकों ने लेटर जारी कर पत्रकारों को इस संकट में सहयोग के लिए अपनी निधि से धनराशि आवंटित की है ब्रज प्रेस क्लब की तरफ से आपसे अनुरोध करता हूं कि आप भी ब्रज के पत्रकारों को इस संकट से बचाने के लिए जो दिन-रात अपनी जान जोखिम में डालकर पल-पल की खबर समाज को दे रहे हैं उन्हें कुछ ना हो इसके लिए कोरोना प्रकोप से बचाने के मास्क एवं सैनिटाइजर संसाधन हेतु अपनी विधायक निधि ओं से धनराशि आवंटन करने हेतु जिला प्रशासन को लेटर जारी करा दें । इस अनुरोध पर पत्रकार कोटे से विधायक संजय लाठर भाजपा विधायक कारिंदा सिंह बसपा से विधायक श्याम सुंदर शर्मा छाता से विधायक एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी एवं मथुरा से विधायक प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा के भाई सूर्यकांत शर्मा द्वारा लेटर जारी करने का आश्वासन दिया गया था । उपरोक्त सभी जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन को लेटर जारी किए हैं इसके लिए मैं ब्रज प्रेस क्लब एवं उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन एवं नेशनल यूनियन जनरलिस्ट ऑफ इंडिया के साथ सभी पत्रकार संगठन एवं इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के साथियों की तरफ से सभी का हार्दिक धन्यवाद करता हूं । और आशा करता हूं कि पत्रकारों के सहयोग के लिए वह हमेशा ऐसे ही सहयोग करते रहेंगे।

Share.

About Author

Comments are closed.