मथुरा पुलिस का सराहनीय कार्य

0

मथुरा : लॉक डाउन की वजह से लोगो का सड़क पर निकलना पूर्णतः बन्द है । मेडिकल स्टाफ, पुलिस और प्रशासन इन दिनों हर मोर्चे पर मुस्तैद है । इसी लॉक डाउन के बीच हाल में एक अप्रवासी भारतीय श्री गजेन्द्र चतुर्वेदी निवासी होली गेट थाना कोतवाली हाल पता यू0ए0ई0 (दुबई) से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के सी0यू0जी0 नम्बर पर फोन कर बताया कि उसके छोटे भाई की पत्नी को प्रसव पीड़ा हो रही है और उन्हें तुरंत मेडिकल सहायता की आवश्यकता है । और लॉक डाउन के कारण पुलिस से सहयोग करने का अनुरोध किया गया । जिस पर मथुरा पुलिस द्वारा तत्काल सहायता प्रदान की गयी है । फलस्वरुप उक्त महिला को पुत्र रत्न प्राप्त होने एवं जच्चा- बच्चा सकुशल होने तथा मथुरा पुलिस द्वारा किये गये अतुलनीय सहयोग के लिए श्री गजेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा टिवटर पर मथुरा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।

Share.

About Author

Comments are closed.