मथुरा 8 : जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र के निर्देशन में कोरोना (कोविड-19) के खतरनाक वायरस के संक्रमण से बचाव के साथ-साथ जनपद में आन्तरिक शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा जनपद के किसी भी स्थान से कोरोना वायरस के संक्रमण से प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में नागरिक सुरक्षा कार्यालय कलेक्टरेट कम्पाउण्ड में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम नम्बर जिसका दूरभाष नम्बर-0565-2470218, 2470352 एवं 7599738133 है। इस संबंध में प्राप्त शिकायतों को दर्ज कर उनके संबंधित को अवगत कराने हेतु नागरिक सुरक्षा नियंत्रण कक्ष में प्रातः 06 से अपरान्ह 02 बजे तक उप जिलाधिकारी अजय सिंह शिफ्ट प्रभारी एवं लिपिक टी0ए0सी0 लिपिक कन्ट्रोल रूम रघुबीर कुमार के मोबाइल नम्बर-7919675256, अपरान्ह 02 से रात्रि 10 बजे तक उप जिलाधिकारी राजीव कुमार शिफ्ट प्रभारी एवं लिपिक कन्ट्रोल रूम वीरेन्द्र कुमार के मोबाइन नम्बर-9456006759 तथा तृतीय शिफ्ट में रात्रि 10 से प्रातः 06 बजे तक उप जिलाधिकारी राम दत्त राम शिफ्ट प्रभारी एवं लिपिक कन्ट्रोल महेन्द्र सिंह के मोबाइल नम्बर-9411968362 पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अधिकारी व कर्मचारी अपनी-अपनी शिफ्टों में तत्काल ड्यूटी पर उपस्थित होकर कार्य करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता अक्षम्य होगी। जनपद में अशांति फैलाने वाले, संदिग्ध, अपराधिक, शरारती तत्वों की प्राप्त होने वाली शिकायतों को शिकायत पंजिका में दर्ज करा कर उसकी सूचना से संबंधित को तत्काल अवगत करायेंगे। नियंत्रण कक्ष का सम्पूर्ण दायित्व प्रभारी अधिकारी नियंत्रण कक्ष के रूप में उप जिला मजिस्टेªट/विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद यादव मोबाइल नम्बर-9454417724 एवं इनके सहयोगी सहायक उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा जितेन्द्र देव सिंह के मोबाइल नम्बर-9453287024 नियंत्रण कक्ष में तैनात रहकर समस्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसी प्रकार सीएमओ कन्ट्रोल रूम नम्बर-2471914, 2970373, 2970374 पर कोरोना से प्रभावित व्यक्ति या बाहर से आने वालों की सूचना दे सकते हैं। पुलिस कन्ट्रोल रूम नम्बर-7839003402 पर लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वालों की सूचना दे सकते हैं। इसी प्रकार नगर निगम मथुरा 0565-2503632, 6397994213, 6397994214 एवं वृन्दावन में 0565-2442331 पर सूचना दे सकते हैं।
प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया है कि जनता को कोरोना से संबंधित या खाद्यान्न से संबंधित कोई शिकायत हो तो वह कन्ट्रोल रूम को सूचित कर सकते हैं।
कोरोना वायरस के दृष्टिगत आवश्यक वस्तुओं हेतु तीन पालियों में ड्यूटी
0
Share.