माँ की पुकार पर खुद को रोक न सकी मथुरा पुलिस, मनाया जन्मदिन ।

0

मथुरा : लॉक डाउन के बीच मथुरा पुलिस का एक सराहनीय कार्य सामने आया है जहाँ एक माँ संगीता सिंह द्वारा अपनी एक वर्षीय पुत्री अनिका का जन्मदिन न मना पाने का ट्वीट मथुरा पुलिस को किया गया । अनिका का जन्मदिन 29 अप्रैल को था और उनका आवास महाविद्या कॉलोनी थाना गोविन्दनगर के अंतर्गत आता है । जिस पर जनपद मथुरा पुलिस की डायल 112 सेवा द्वारा छोटी बच्ची का जन्मदिन मनाने की व्यवस्था करते हुये बर्थडे केक और उपहार लेकर पहुंची। इस तरह पुलिस को अपने बीच पाकर छोटी बच्ची के परिवार वाले भावुक हो उठे और मथुरा पुलिस का आभार प्रकट किया ।

Share.

About Author

Comments are closed.