हिंदी सिनेमा जगत के चहेते ऋषि कपूर का निधन, बेटी रिद्धिमा को न मिल पाए अंतिम दर्शन ।

0

हिंदी सिनेमा के एक और चमकते सितारे अभिनेता ऋषि कपूर ने आज अपने तमाम प्रशंसकों को बिलखते हुए छोड़कर अलिवदा कह दिया । उनके अंतिम संस्कार में परिवार के 20 लोग मौजूद रहे । दुखद बात यह रही कि उनके अंतिम संस्कार में बेटी रिद्ध‍िमा चाहकर भी पहुंच नहीं पाईं । हालांकि उन्हें गुरुवार सुबह दिल्ली पुलिस ने मूवमेंट पास दे दिया था लेकिन मुंबई तक का सफर लंबा होनके की वजह से वे पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाईं ।

Share.

About Author

Comments are closed.