बाहर से आने वाले मजदूरों की व्यवस्थाओं जिलाधिकारी ने देखा

0

मथुरा : जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र, आईजी ए सतीश गणेश एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर के साथ हरियाणा बाॅर्डर कोसी कोटवन पर गये, जहां हंसराज ढाबा के पास एकत्रित मजदूरों के विषय में जानकारी प्राप्त कर उन्हें पर्याप्त भोजन, पानी आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। श्री मिश्र ने कोसीकलां मण्डी में पहुॅचकर मण्डी समिति के सचिव एवं ए0आर0एम0 रोड़वेज से मजदूरों को ठेहराने एवं उनकी भोजन व्यवस्था तथा पानी के इंतजाम के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिये कि मजदूरों को उनके गृह जनपद भेजने में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णरूप से पालन किया जाये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीचन्द तथा पुलिस अधीक्षक यातायात डा0 ब्रजेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

Share.

About Author

Comments are closed.