ग्रामीण अंचल के साथ तहसील स्तर पर भी खोली जाएंगी दुकानें

0

मथुरा : जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ तहसील स्तरों पर भी दुकानें निश्चित समय तय करके खोली जायें। उन्होंने निर्देश दिये कि मिठाई, हेयर सैलून, टैण्ट, बैण्ड बाजा, चाट, भोजनालय, कण्टीमाला, मिश्री आदि कुछ दुकानों को छोड़कर शेष दुकानों को खोलने की अनुमति दें। इसके लिए उन्होंने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके यह निश्चित किया जाये कि दुकानदार स्वयं मास्क का प्रयोग करें, साथ ही ग्राहकों को भी मास्क का प्रयोग करायें और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण ध्यान रखें।
श्री मिश्र ने निर्देश दिये कि कोटवन बाॅर्डर से मजदूरों को नियमानुसार उनके गृहजनपद में भेजे जा रहे हैं और उनको निरंतर भेजने की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि सरकारी वाहनों के साथ-साथ आवश्यकता पड़ने पर प्राईवेट बसों को भी मजदूरों को ले जाने की अनुमति दी जायेगी। उन्होंने सभी मजदूरों से कहा कि कोई मजदूर पैदल न चले। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र में एक स्थान चिन्हित कर लें, जिस स्थान पर पैदल चलने वाले मजदूरों को रोका जाये उसी स्थान से उन्हें उनके गृहजनपद भेजने की व्यवस्था की जाये।
जिलाधिकारी निर्देश दिये कि शेल्टर होम में रह रहे मजदूरों की उनकी दक्षता के अनुसार सूची बनायी जाये, जिससे उन्हें आवश्यकता पड़ने पर कार्य उपलब्ध कराये जा सकें। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक पात्र श्रमिक का आवश्यक रूप से राशन कार्ड बनाया जाये और उन्हें सरकार की मंशा के अनुसार तुरन्त राशन उपलब्ध कराया जाये।

Share.

About Author

Comments are closed.