मथुरा : मथुरा का लाल मोहित बघेल जिसने बाल्यावस्था में हास्य स्टेज शो पर धाक जमाने के बाद बॉलीवुड की दर्जनों फिल्मों में काम करके मथुरा का नाम रोशन किया । उंस जुझारु अभिनेता ने कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आज सुबह अपनी आखिरी सांस ली । उनका निधन मथुरा में उनके निज निवास पर हुआ । मोहित बघेल का जन्म 7 जून 1993 को मथुरा उत्तर प्रदेश में हुआ था। उन्हें बचपन के दिनों से ही अभिनय में रुचि थी इसलिए उन्होंने स्कूल में नाटकों और वाद-विवाद में भाग लिया। उन्होंने 2011 में सलमान खान के साथ फिल्म रेडी के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की थी। मोहित के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई ।
बॉलीवुड कलाकार मोहित बघेल का दुःखद निधन ।
0
Share.