गाँव शाहपुर विवाद में तीन हिंदूवादी नेता गिरफ्तार

0

मथुरा : थाना कोसीकलां अंतर्गत ग्राम शाहपुर में धार्मिक स्थल को लेकर चल रहे विवाद में तीन हिंदूवादी नेताओं को पुलिस ने गांव पहुँचते ही गिरफ्तार कर लिया । दरअसल गाँव की एक जमीन के टुकड़े पर दो पक्ष मंदिर और मजार होने का दावा कर रहे थे । इस मामले में पिछले दिनों विवाद की स्थिति बनने पर पुलिस द्वारा समझौता कराते हुए विवादित भूमि पर मरम्मत भी करा दी गयी थी । लेकिन रविवार को हाथरस के मनमोहन शर्मा अपने दो अन्य साथियों के साथ गांव में पहुँच गए । मौके पर पुलिसबल पहले से मौजूद था । पुलिस ने तत्काल ही तीनो लोगों को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार मनमोहन शर्मा स्वयं को हिन्दू युवा वाहिनी से जुड़ा हुआ बता रहा है जबकि उसके दो अन्य साथी पलवल निवासी संदीप और अनूप बताए जाते हैं । मौके पर पहुँचे एस डी एम छाता और सी ओ छाता ने ग्रामीणों से इकट्ठा न होने एवम विवाद की स्थिति न पैदा होने देने की सख्त हिदायत दी ।

Share.

About Author

Comments are closed.