शहर के हृदय स्थल छत्ता बाजार में दिन दहाड़े चली गोलियाँ, दो की मृत्यु तथा तीन घायल , एक आरोपी भी धर दबोचा ।

0

मथुरा : शहर के मुख्य बाजार छत्ता बाजार स्थित गली भीकचंद में आज दिन दहाड़े गोली चलने की घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं । दरअसल मामला कुछ यूँ है कि गली भीकचंद में सब कुछ आम दिनों की तरह चल रहा था कि अचानक कुछ युवक बाइक सवार होकर आये और गली में बैठे कुछ युवकों को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी । दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना से समूचा इलाका सन्न रह गया ।इस दुर्दांत वारदात में घायल हुए लोगों को तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया । गोली लगने से बसंत चतुर्वेदी एवं सुंदर नामक व्यक्तियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया । पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है जिसके पास से एक पिस्टल बरामद हुई है । पुलिस अब उसके अन्य साथियों को तलाश कर रही है । एसएसपी समेत आला पुलिस अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया तथा आरोपियों पर रासुका सहित कठोर कार्यवाही का भरोसा दिलाया ।

Share.

About Author

Comments are closed.