बरारी का लाल जितेंद्र कानपुर मुठभेड़ में हुआ शहीद,

0

मथुरा : कानपुर में कुख्यात बदमाश विकास दुबे के साथ हुई मुठभेड़ में मथुरा के रिफाइनरी थानान्तर्गत बरारी ग्राम का बहादुर सिपाही कांस्टेबल जितेंद्र भी शहीद हुए थे । शुक्रवार देर शाम उनका पार्थिव शव उनके गांव में लाया गया जहाँ शनिवार को उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया । शहीद के अंतिम दर्शन को हज़ारों की संख्या में गांव वासी इकट्ठा हुए । शहीद को श्रद्धांजलि देने आई जी, एसएसपी, जिलाधिकारी, विधायक पूरन प्रकाश, विधायक कारिंदा सिंह सहित तमाम राजनेता भी उपस्थित रहे । शनिवार शाम ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी शहीद के परिजनों को सांत्वना देने पहुँचे और उन्हें आश्वस्त किया कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है ।

Share.

About Author

Comments are closed.