हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का गाँव स्थित घर जमींदोज़ ।

0

गैंगस्टर विकास दुबे गुरुवार रात की दुर्दान्त घटना के बाद से ही फरार है । लेकिन इस सबके बीच पुलिस जांच में तमाम महत्वपूर्ण खुलासे हो रहे हैं । इन खुलासों से जाहिर हो रहा है कि क्षेत्र में विकास का दबदबा इस कदर कायम था कि क्षेत्र की जनता पुलिस अधिकारियों के आगे मुँह खोलने को भी तैयार नही है ।उसका राजनीतिक गठजोड़ इतना मजबूत था कि जिसकी सत्ता होती वो उसी दल के साथ हो जाता । संकेत तो यहां तक मिल रहे हैं कि विकास को पुलिस की इस दबिश की जानकारी थी तभी उसने ये तैयारी की । तो वहीं एक प्रमुख समाचार चैनल के खुलासे के मुताबिक आरोपी विकास दुबे गुरुवार की रात आठों पुलिस वालों की मौत के बाद उनके शव को गांव में ही चौराहे पर जलाना चाहता था । हालांकि प्रशासन द्वारा गाँव स्थित विकास के घर को जमींदोज़ कर दिया गया है । इस सबके बीच गांव से बड़ी संख्या में लोग पलायन कर चुके हैं ।

Share.

About Author

Comments are closed.