मथुरा प्रशासन द्वारा जारी किये गए दिशानिर्देशों के अनुसार अब जनपद के बाज़ार भी सप्ताह में पाँच दिन खुल सकेंगे । शुक्रवार रात्रि दस बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉक डाउन जारी रहेगा । जैसा कि विगत है कि लॉक डाउन में आवश्यक वस्तुओं / सेवाओं की आपूर्ति बहाल रहेगी । ज्ञात रहे कि अभी तक जनपद के बाज़ार सप्ताह में तीन दिन तक खुलते आ रहे थे ।
मथुरा में भी पाँच दिन खुल सकेंगे बाज़ार , प्रशासन ने किया आदेश जारी
0
Share.