मथुरा : जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जाट रेजीमेंट के गैलेंट्री अवार्ड विजेता अमर शहीद बबलू कुमार के घर शनिवार 18 जुलाई को अचानक पुलिस की पी आर वी 112 की एक टीम बालाजीपुरम स्थित आवास पर पहुँची । दरअसल 18 जुलाई को शहीद बबलू सिंह की बेटी गरिमा सिंह का जन्मदिन था । दरवाज़े पर केक लिए पुलिस टीम को देखकर परिवार की खुशियों का ठिकाना ही नहीं रहा । पुलिस की टीम ने बच्ची से केक कटवाने के साथ चॉकलेट आदि गिफ्ट भी दिया । इस मौके पर शहीद के भाई, पिता और पत्नी भी मौज़ूद रहीं ।
मथुरा पुलिस ने मनाया शहीद की पुत्री का जन्मदिन ।
0
Share.