मथुरा : मथुरा के उपजिलाधिकारी राजीव उपाध्याय के आवास पर एक लक्ज़री गाड़ी में बैठकर आये कुछ बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी । प्राप्त जानकारी के अनुसार डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय के ऑफिसर कॉलोनी स्थित आवास पर कुछ लोग एक लक्ज़री गाड़ी में आये । उन्होंने आवास पर मिले एक होम गार्ड के जवान से पूछा कि ये आवास राजीव उपाध्याय का ही है । जिस पर होम गार्ड द्वारा हाँ कहने पर बदमाशों ने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी । बताया जाता है कि सभी बदमाश असलहों से लैस थे । धमकी देने के बाद बदमाश गाड़ी से ही यमुना की तरफ होते हुए निकल भागे । डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने घटना की सूचना जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दे दी है । घटना के बारे में बताते हुए राजीव उपाध्याय ने कहा कि बदमाश कह रहे थे कि उन्होंने अवैध अतिक्रमण आदि पर बहुत कार्यवाही कर ली अब उनके दिन पूरे हो गए । जिलाधिकारी द्वारा उन्हें पूरी सुरक्षा देने के साथ गनर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिए है ।
अज्ञात बदमाशों ने उपजिलाधिकारी के आवास पर दी धमकी
0
Share.