मथुरा : कोरोना महामारी और उससे निबटने के लिए सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा तमाम प्रयास किये जा रहे हैं । कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस एक जरुरी उपाय है । आगामी 11 अगस्त से 13 अगस्त तक बृज के तमाम मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के तमाम कार्यक्रम भव्यता के साथ आयोजित किये जाते हैं । इन कार्यक्रमों में देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण के दरबार मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं । लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं और कोरोना महामारी के प्रसार को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ब्रज के तमाम मंदिरों में 11 अगस्त से 13 अगस्त तक सभी सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी है । इस दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा । सभी प्रबुद्ध श्रद्धालुओं से आग्रह है कि वे मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन के इस निर्णय को लागू करने में पूरा पूरा सहयोग दें और अपने घरों में रहते हुए भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को भव्यता से मनायें ।
इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं के बंद रहेंगे जन्मभूमि के कपाट ।
0
Share.