कोझीकोड विमान हादसे में मरने वाला को पायलट मथुरा का अखिलेश

0

मथुरा : वंदे भारत मिशन के तहत अप्रवासी भारतीयों को दुबई से भारत लेकर आ रहा एयर इंडिया का एक यात्री विमान केरल के कोझीकोड एयरपोर्ट के रन वे पर फिसल कर दुर्घटना का शिकार हो गया । दुर्घटना के वक़्त रन वे पर बारिश हो रही थी जिसकी वजह से वहाँ पानी भी जमा था । विमान को अनुभवी पायलट बसंत साठे के साथ मथुरा के को पायलट अखिलेश शर्मा उड़ा रहे थे । साठे एयरफोर्स के सेवानिवृत्त विंग कमांडर थे जिन्हें विमान उड़ाने का काफी अनुभव भी था जबकि अखिलेश ने एयर इण्डिया को 2017 में जॉइन किया था । दोनों पायलट ने विमान में सवार यात्रियों की जान बचाने के लिए भरपूर प्रयास किया अन्यथा मृतकों की संख्या काफी अधिक हो सकती थी । हालांकि इस दौरान गंभीर रूप से घायल दोनों पायलट की जान न बचाई जा सकी । इस दुर्घटना में खबर लिखे जाने तक 18 यात्रियों की मौत हो चुकी थी । घटना की खबर मिलते ही गोविंद नगर मथुरा स्थित अखिलेश के घर पर रिश्तदारों और करीबियों का तांता लग गया है ।

Share.

About Author

Comments are closed.