अयोध्या में 5 अगस्त को हुए श्री राम मंदिर भूमि पूजन पर उच्चतम न्यायालय की अवमानना वाले विवादित बयान देने वाले उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में न्यायालय की अवमानना के तहत कार्रवाई करने की मांग वाली याचिका आज दाखिल की गई । इस याचिका में शफीकुर्रहमान बर्क के अलावा मौलाना मोहम्मद रहमानी और ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ भी अवमानना के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई है। याचिका दाखिल करने वाले वकील विनीत जिंदल ने कहा कि सपा सांसद और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड रामलला, उनकी संपत्ति, हिंदू समुदाय और पूजा स्थल के खिलाफ नफरत और हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं ।
राम मंदिर पर विवादित बयान देने वालों के ख़िलाफ़ उच्चतम न्यायालय में याचिका ।
0
Share.