बरसाना (मथुरा ) : राधाष्टमी के पावन पर्व पर बरसाने का मंदिर अपनी लाडली जी ” राधा” जी के स्वागत हेतु रंग बिरंगी रोशनी से नहा गया । हालांकि इस बार कोरोना को देखते हुए देश विदेश से श्रद्धालुओं की भीड़ तो नही थी लेकिन राधा जी के स्वागत में उत्साह की कोई कमी नहीं थी । तमाम बृजवासी घरों में रहकर ही अपनी राधा जी के जन्मोत्सव को मना रहे हैं ।
राधाष्टमी पर रंग बिरंगी रोशनी से नहाया बरसाने का मंदिर
0
Share.