मथुरा : आज दोपहर बाद इंद्र देवता मथुरा पर कुछ ऐसे मेहरबान हुए कि एक घण्टे की झमाझम बारिश से मौसम ख़ुशगवार हो गया । लेकिन एक घण्टे की इस बारिश ने नगर निगम के तमाम विकास कार्यों और दावों की एक बार फिर से पोल खोल दी । नगर के तमाम सारे ऐसे इलाक़े थे जहाँ वाहन सड़कों के बीच डूबे नजर आए । नालियों का पानी उफन कर बारिश के पानी के साथ सड़कों पर अठखेलियाँ कर रहा था ।तमाम राहगीर और उनके वाहन यहाँ तहाँ फंस गए ।
मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुई मथुरा की कई सड़कें,
0
Share.