नहीं रहे अमी आधार निडर, कोरोना से हुआ निधन ।

0

एक बुरी खबर आगरा से आ रही है । यहां के वरिष्ठ पत्रकार अमी आधार निडर का निधन हो गया है । वे कोरोना से पीड़ित थे और उनका इलाज मेदांता में चल रहा था । अमी आधार निडर पूर्व में दैनिक जागरण मथुरा के ब्यूरो चीफ भी रह चुकें हैं । अमी आधार के यूं चले जाने से सभी लोग सदमे में हैं । किसी को भरोसा नहीं हो रहा कि अमी आधार निडर का निधन हो गया है । अमी आधार निडर के असामयिक निधन पर तमाम पत्रकारों समेत उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने दुःख व्यक्त किया है ।

Share.

About Author

Comments are closed.