प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी की हत्या,

0

वृंदावन : वृंदावन कोतवाली के ग्राम परखम निवासी युवक साहब सिंह समीप के ही गाँव भरतिया में अपने मित्र के साथ अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा । बताया जाता है कि युवक के प्रेमिका से मिलने की खबर लड़की के घरवालों को लग गई । जिसके बाद लड़की के परिजनों द्वारा उसकी और उसके मित्र की जमकर पिटाई की गई । जिसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई । सूचना पर पहुँची पुलिस द्वारा दोनों युवकों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां युवक साहब सिंह की मौत हो गई जबकि उसके साथी युवक लक्ष्मण सिंह का इलाज जारी है । मामले की रिपोर्ट मृतक साहब सिंह के पिता भगवान सिंह द्वारा प्रेमिका पक्ष के सात लोगो के खिलाफ दर्ज कराई गई है । देर रात्रि एसएसपी गौरव ग्रोवर द्वारा मौका मुआयना किया गया जिसके बाद एसएसपी ने बताया कि मृतक के पिता ने मुक़दमा दर्ज कराया है कि मृतक पड़ोसी गाँव मे एक लड़की से मिलने गया था जिसका लड़की के परिजनों ने विरोध किया । जिसके बाद उसके साथ हुई मार पीट में युवक की मौत हो गई । एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ।

Share.

About Author

Comments are closed.