मथुरा : विगत सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्थ कार से यमुना एक्सप्रेसवे से हाथरस जामे की तैयारी में हैं । सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही हुए मांट टोल प्लाजा पर सघन वाहन चेकिंग शुरू की गई जिसमें मारुति स्विफ्ट डिजायर कार से चार संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है । बताया गया है कि संदिग्थ आरोपियों को संबंध पी एफ आई एवं उसके सहयोगी संगठन सी एफ आई से हैं । चारों संदिग्थ आरोपियों को गिरफ्तार करके अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
हाथरस जाते चार संदिग्ध गिरफ्तार,
0
Share.